#kullunews #himachalnews #internationaldashahramhakumbh
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महाकुंभ के लिए बंजार घाटी के देवी-देवता रवाना हो गए हैं। देवता शृंगा ऋषि चौहणी पूरे लाव लश्कर के साथ निकल गए हैं। रास्ते में देवत का जगह-जगह ठहराव होगा। प्रधानमंत्री मोदी के दशहरा की रथयात्रा में शामिल होने और धुर विवाद को लेकर हर साल की तरह देवता अस्थायी शिविर में नजरबंद रहेंगे। दशहरा में अन्य तरह की देव परंपरा का दोनों देवता बखूबी निर्वहन करेंगे। देव समाज के साथ जिला प्रशासन ने दोनों देवताओं के कार कारिदों के साथ बैठक कर दशहरा में सहयोग की अपील की।